Twitter ne CEO Kaun banega

Twitter CEO: जानें क्या हैं Parag Agrawal की खूबियां जिनकी वजह से बनाया गया ट्विटर का सीईओ? पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को ट्विटर का सीईओ (Twitter new CEO) बना दिया गया है. इसकी वजह से वे काफी चर्चा में हैं. पराग अग्रवाल इसके पहले कंपनी में बतौर CTO (chief technology officer) काम कर रहे थे ट्विटर के सीईओ बने पराग अग्रवाल IIT बॉम्बे से की है पढ़ाई एक और भारतीय को दुनिया की एक दिग्गज कंपनी की कमान दी गई है. पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को ट्विटर का सीईओ (Twitter new CEO) बना दिया गया है. इसकी वजह से वे काफी चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कि आईआईटी से पढ़े पराग अग्रवाल की आखिर ऐसी कौन सी अन्य खूबियां हैं जिनकी वजह से उन्हें यह कमान दी गई है. गौरतलब है कि सोमवार को ही यह खबर आई कि ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही यह बताया गया कि पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया है. ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा देने के बाद Jack Dorsey ने इसकी घोषणा कर दी. पराग अग्रवाल अभी कंपनी में बतौर CTO (chief technology officer) काम कर रहे थे. ...